पशुपति पारस को तेज प्रताप यादव का महागठबंधन में आने खुला ऑफर, बोले- मेरी भविष्यवाणी है 2025 में भाजपा का सुपड़ा होगा साफ
लालू यादव के बड़े लाल और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने इंडिया एलायंस में पशुपति पारस के वेलकम की बात कही है। तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सभी के साथ नाइंसाफी करती ही है।
PATNA: बिहार समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे का तवा गरम हो चुका है। बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां जोड़-तोड़ की राजनीतिक के साथ गोटियां सेट करने में जुट चुकी हैं। बीते दिन बिहार में एनडीए के द्वारा सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया, जिसके बाद आज एक भी सीट ना मिलने से मुंह फुलाए RLJP के प्रमुख पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इंडिया एलायंस में जाने को लेकर कयासों का दौर जारी है। हालांकि, इसी बीच लालू यादव के बड़े लाल और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने इंडिया एलायंस में उनके वेलकम की बात कही है। तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सभी के साथ नाइंसाफी करती ही है।
मंगलवार(19मार्च) को पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने पशुपति पारस के इस्तीफे पर किए गए सवालों का जवाब देते हुए RLJP प्रमुख के साथ हमदर्दी जताई। तेजप्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी सब के साथ नाइंसाफी करने का काम करती है। पशुपति पारस को बहुत पहले ही बीजेपी का साथ हमारे साथ आना चाहिए था। पशुपति कुमार पारस के साथ भी नाइंसाफी हुई। उनका यह फैसला काफी अच्छा है। उनकी भविष्यवाणी है कि 2025 में बीजेपी समाप्त हो जाएगी।
वहीं तेज प्रताप यादव ने पशुपति कुमार पारस को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया। उन्होंने कहा कि यदि वे उनके गठबंधन में आते हैं तो सभी लोग उनका स्वागत करेगें। उनके आने से गठबंधन को मजबूती मिलेगी। तेज प्रताप यादव ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पॉजिटिव माहौल बनता जा रहा है। पशुपति कुमार पारस के गठबंधन में शामिल होने पर सबसे ज्यादा उनको खुशी होगी।
बता दें कि 5 सांसद होने के बावजूद भी एक भी सीट नहीं मिलने से दुखी RLJP प्रमुख ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। पशुपति कुमार पारस ने पहले ही घोषणा कर दी थी, कि एनडीए के आखिरी फैसले का वह इंतजार करेंगे, इसके बाद उनका विकल्प खुला रहेगा। अब पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। तेज प्रताप यादव ने ऑफर भी दे दिया है। अब देखना है कि पशुपति कुमार पारस आगे की राजनीति को लेकर क्या फैसला लेते हैं।