लालू यादव को झटके पर झटका, अशफाक करीम के बाद इस वरिष्ट नेता ने आरजेडी से दिया इस्तीफा
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार समेत देश में सियासी गलियारा गरमाया हुआ है। पहले चरण के मतदान में अब केवल 5 दिनों का ही समय बचा है। छठ्ठे दिन यानी 19 अप्रैल (शुक्रवार) के दिन पहले चरण की वोटिंग होगी। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने जोड़-तोड़ की राजनीति करनी शुरु कर दी है। शनिवार को आरजेडी प्रमुख लालू यादव को झटके पर झटका लग रहा है। पहले जहां पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने ये कहते हुए राजद से इस्तीफा दे दिया कि राजद ने मुस्लिमों का हक मारा है। इसके बाद आरजेडी के वरिष्ट नेता वृषिण पटने ने भी राजद से इस्तीफा दे दिया है।
शनिवार को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पत्र लिखकर वृषिण पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पत्र में वृषिण पटेल ने कहा है कि मैंने महसूस किया है कि राष्ट्रीय जनता दल को समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्कता नहीं है। बहुत दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परिवर्तन पत्र के नाम से शनिवार को आरजेडी ने अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। जिसमें सीएम नीतीश की 7 निश्चय की तरह ही बिहार की 26 सीटों के लिए 24 वचन दिए गए हैं। जिसमें तेजस्वी यादव ने बड़े-बड़े ऐलान किए हैं। तेजस्वी ने इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर देश में 1 करोड़ नौकरी समेत गरीब महिलाओं को 1 लाख सलाना समेत 500 रुपये में सिलेंडर तो 200 यूनिट फ्री बिजली देने का भी वादा किया है। जिसको लेकर हम प्रमुख जीतन राम मांझी से लेकर उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखा तंज कसा है। मांझी ने कहा है कि राजद की घोषणा पत्र में “अमेरिका को भारत में मिलाना, सूरज को पश्चिम दिशा से उगाना समेत पहाड़ को हवा में उड़ाना समुद्र की पानी को मीठा बनाना” जैसी बातें छूट गईं हैं। वहीं सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू परिवार अगर 1 करोड़ नौकरी देगा तो ये भी बताए कि इतनी नौकरियों के बदले कितनी जमीनें लेंगे।