नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 720 लीटर अवैध देसी शराब के साथ 7 मोटरसाइकिल किया जब्त

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया चोरी छिपे शराब के बड़े कारोबार कर रहे हैं। पूर्ण शराबबंदी कानून को धत्ता बताते हुए शराब कारोबारी अपना कारोबार कर रहे हैं। हालांकि पुलिस लगातार इनपर नकेल कसने के प्रयास में है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर नवादा जिले के परना डाबर से भारी मात्र में देशी शराब एवं मोटरसाईकिल को पुलिस ने जब्त किया है।

नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 720 लीटर अवैध देसी शराब के साथ 7 मोटरसाइकिल किया जब्त

NAWADA: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया चोरी छिपे शराब के बड़े कारोबार कर रहे हैं। पूर्ण शराबबंदी कानून को धत्ता बताते हुए शराब कारोबारी अपना कारोबार कर रहे हैं। हालांकि पुलिस लगातार इनपर नकेल कसने के प्रयास में है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर नवादा जिले के परना डाबर से भारी मात्र में देशी शराब एवं मोटरसाईकिल को पुलिस ने जब्त किया है।

थानाध्यक्ष जिंतेंद्र कुमार के निर्देश पर एसआई सह विधि व्यवस्था प्रभारी गोविंद प्रसाद सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से 07 मोटरसाईकिल पर लदा करीब 720 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त कर थाना लाया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी गया जिला के फतेहपुर- परना डावर थाना क्षेत्र सीमा अब्दुल गांव सटे बेला गांव के समीप किया गया। छापेमारी के दौरान सभी शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो सुखनर पारकुरहा कदवारा मार्ग शराब तस्कर के सेफ जोन माना जाता है। इस मार्ग से फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब को स्टोर कर क्षेत्र के विभिन्न एरिया में डिमांड के आधार सप्लाय दिया जाता है। शराब तस्करों को मात देने में परना डाबर थाना के थानाध्यक्ष व अन्य कर्मी कोई कसर नही छोड़ते हैं। शराब की इतनी बड़ी खेप को पकड़ने में काफी मश्कत किया गया, जिसके बाद सफलता मिली है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट