पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के घर पहुंची बंगाल पुलिस, ओसामा घर में ही मौजूद, बाहर भारी संख्या में जुटे समर्थक, माहौल गरम
बिहार के सिवान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूर्व सांसद और बाहुबली नेता दिवंगत मो। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के घर पर पुलिस ने छापा मारा है।
SIWAN: बिहार के सिवान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूर्व सांसद और बाहुबली नेता दिवंगत मो। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के घर पर पुलिस ने छापा मारा है। ओसामा के घर पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है। बताया जाता है कि पुलिस किसी को ढूंढ रही है। वहीं ओसामा के घर पर छापे की खबर सुनते ही घर के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। समर्थकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
दरअसल, पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में डकैती की वारदात हुई थी। इस घटना में बंगाल पुलिस को लिंक मिला। इस लीड को तलाशते हुए पुलिस की टीम बिहार पहुंची। इस संबंध में बंगाल पुलिस ने सिवान पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद टीम ने नगर थाना स्थित नई किला इलाके में ओसामा शहाब के घर तलाशी ली। पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला डकैती से जुड़ा हुआ है।
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के घर पर सैंकड़ों की तदाद में पुलिस पहुंची थी. नगर थाना इलाके के नया किया स्थित उनके मकान पर छापेमारी की गयी. जब छापेमारी की गयी तब शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब घर पर नहीं थी. इस दौरान ओसामा शहाब घर में ही मौजूद थे. ओसामा के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी ही.
ओसामा शहाब के घर के पास ही महिला थाना है, वहां भी बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी. आशंका जतायी जा रही है कि पुलिस पूरी तैयारी के साथ छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस को इस बात का अंदेशा रहा होगा कि छापेमारी के दौरान हंगामा भी हो सकता है, इसलिए बैकअप तैयार करके रखा गया था. इस दौरान सिवान का राजनीतिक पारा चढ़ गया।
हीना शहाब के पीए अरुण कुमार मुन्ना ने बताया कि फिलहाल वो पटना में हैं, मैडम (हीना शहाब) की तबीयत खराब है. लोगों से सूचना प्राप्त हुई है कि पुलिस घर पर गई थी. मैंने पता किया तो इस बात की जानकारी हुई कि पुलिस पहुंची थी और वापस लौट गई. किसी को खोजने के लिए पहुंची थी.