बस और बोलेरो के बीच टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोग घायल, दो की हालत नाजुक

बिहार में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन भीषण सड़क हादसा होते रहता है. एक बार फिर राज्य के नालंदा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहाँ बोलेरो गाड़ी और सरकारी बस में भीषण टक्कर हो गई।

बस और बोलेरो के बीच टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोग घायल, दो की हालत नाजुक

 NBC24 DESK - बिहार में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन भीषण सड़क हादसा होते रहता है. एक बार फिर राज्य के नालंदा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहाँ बोलेरो गाड़ी और सरकारी बस में भीषण टक्कर हो गई।  जिससे बोलेरो पर सवार 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. 

हम आपको बता दे कि यह हादसा जिले के भागन बीघा ओपी क्षेत्र के महेश पेट्रोल पंप के पास का है जहां बोलेरो गाड़ी और सरकारी बस में भीषण टक्कर हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पुलिस द्वारा इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. घायलों में दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

भागन बीघा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ की ओर से बोलेरो गाड़ी जा रही थी और पटना की ओर से सरकारी बस आ रही थी. दोनों के बीच महेश पेट्रोल पंप के पास टक्कर हो गया. जिसमें 5 लोग जख्मी हुए हैं।  

परिवार के सदस्यों ने बताया कि राजगीर थाना क्षेत्र के बकसू गांव से भाड़ा की गाड़ी बोलेरो से विकास कुमार अपने पूरे परिवार के साथ हरनौत जा रहा था. इसी दौरान भागन बीघा के पास ये हादसा हो गया। जख्मी में ममता देवी, विकास कुमार भास्कर कुमार, सलोनी कुमारी शामिल है।