गया में डेंगू के खिलाफ मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में 7वें दिन भी चला निगम का महा-अभियान
गया शहर में कोरोना के तर्ज पर डेंगू के खिलाफ वार जारी है। इस क्रम में डेंगू के खिलाफ चल महा अभियान के सातवें दिन नगर निगम के द्वारा महा अभियान चलाया गया। महा अभियान वार्ड संख्या एक, दो तीन और 27 में चला। इस क्रम में सड़कों पर उतरकर गया के मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में डेल्हा के उक्त वार्डों वाले इलाके में चहुओर छिड़काव किया गया।
GAYA: गया शहर में कोरोना के तर्ज पर डेंगू के खिलाफ वार जारी है। इस क्रम में डेंगू के खिलाफ चल महा अभियान के सातवें दिन नगर निगम के द्वारा महा अभियान चलाया गया। महा अभियान वार्ड संख्या एक, दो तीन और 27 में चला। इस क्रम में सड़कों पर उतरकर गया के मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में डेल्हा के उक्त वार्डों वाले इलाके में चहुओर छिड़काव किया गया। हर संकरी और बड़ी गलियों में डेंगू के खिलाफ फॉगिंग का महा अभियान चला। नगर निगम के महाअभियान के दौरान नालियों में हार्ड स्प्रे हो रहा है, ताकि डेंगू के मच्छर को नालियों में ही मार दिया जाए। इस तरह सड़कों से लेकर नालिया में भी फागिंग किया जा रहे हैं।
इस संबंध में गया के मेयर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गया को क्लीन गया और ग्रीन गया बनाया जा रहा है, ताकि यहां के लोग स्वस्थ रह सके। हालिया दिनों में डेंगू में बड़े पैमाने पर पांव पसारा था, जिसे लेकर हमने कोरोना की तर्ज पर डेंगू के खिलाफ अभियान चलाया। यह बड़ी खुशी की बात है कि हमारे अभियान के कारण डेंगू एकदम से कम हो गया है, जो निगम की सफलता है। यह अभियान आगामी दिनों में भी चलता रहेगा और हम लोग खुद सड़कों पर उतरकर जनहित में डेंगू के खिलाफ फॉगिंग और लिक्विड का छिड़काव करते रहेंगे।
वहीं इस संबंध में स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पहली बार ऐसा अभियान चल रहा है, जिसमें फागिंग के दौरान केमिकल के अंश तीन मंजिला मकान तक पहुंच रहे हैं। इसका काफी असर हो रहा है। यह पहली बार है कि नीचे जमीन की नालियों से लेकर उपर तीन मंजिले मकान तक फॉगिंग का असर दिख रहा है। इससे मच्छरों का सफाया किया जा रहा है। यह डेंगू के खिलाफ हमारी बड़ी कामयाबी है और डेंगू के मरीज भी एकदम से कम हो गए हैं, जो बताता है कि हमारे अभियान का काफी असर हुआ। इस तरह के अभियान अभी आगामी आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा। कहा कि लोग पर्व मनाएंगे, दीपावली का समय आया है, लेकिन हम लोग जनता के लिए सड़कों पर उतरकर डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग का महा अभियान जारी रखेंगे। जनहित की सेवा हमारा कर्तव्य व धर्म है।।
गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट