2428 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, इतने के हुए रद..कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां ?

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। 2428 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, 101 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद कर दिए गए हैं।

2428 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, इतने के हुए रद..कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां ?

Patna : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। 2428 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, 101 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद कर दिए गए हैं। परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 

ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरों की मदद से यातायात निमयों का उल्लंघन करने वालों की लगातार पहचान की जा रही है। पिछले साल के अप्रैल से लेकर अबतक पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर 2428 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं, 101 वाहन चालाकों के लाइसेंस हमेशा के लिए रद कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

 आगे सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया जाएगा। सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें। जुर्माना के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस रद करने का भी आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि बार-बार ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। रफ ड्राइविंग, गलत साइड में वाहन चलाना, गति सीमा का उल्लंघन ओवरलोडिंग आदि के मामलों में यह कार्रवाई की जा रही है। 

पहले लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। नहीं मानने वालों का लाइसेंस हमेशा के लिए रद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी के उद्देश्य से ये एक्शन लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरों की मदद से यातायात नियम तोड़ने वालों की पहचान की जा रही है। आमलोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए भी लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके बावजूद कई लोग नियमों को तोड़ने बाज नहीं आरहे हैं। 

इसी को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। अब तक राज्य में 1592 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया है। वहीं, 61 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई थी। अबतक 1586 वाहन चालकों का विभिन्न जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी ने ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया है और 61 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद की है। पटना सहित विभिन्न जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी ने 842 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया और 40 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद कर दिया है।