बिहार में फिर तांडव मचाने आया कोरोना, पटना में मिले 22 संक्रमित, मचा हड़कंप
बिहार में एक बार फिर कोरोना महामारी डराने को मुंह बाए खड़ा नजर आ रहा है। जी हां...ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि पिछले दो दिनों में मिले कोरोना के मिले 22 संक्रमित मरीजो की संख्या बता रही है।
PATNA: बिहार में एक बार फिर कोरोना महामारी डराने को मुंह बाए खड़ा नजर आ रहा है। जी हां...ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि पिछले दो दिनों में मिले कोरोना के मिले 22 संक्रमित मरीजो की संख्या बता रही है। पटना में पिछले दो दिनों में कोरोना के 22 संक्रमित मिले। इनमें से 13 बुधवार को लिए गए सैंपल में पॉजिटिव आए जबकि शेष नौ का सैंपल मंगलवार को लिया गया था। पिछले 50 दिनों में यह सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या है। इससे पहले पांच जनवरी को तीन संक्रमित मिले थे।
सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में मिले संक्रमितों में से लगभग 85 प्रतिशत यानी 16 पटना के आसपास के ग्रामीण इलाके के हैं। इनमें से पांच पालीगंज, तीन दानियावां, दो दुल्हिनबाजार, दो पटना, एक सबलपुर, एक दौलतपुर, दो अथमलगोला के शामिल हैं। इसके अलावा आसपास के ग्रामीण इलाके में संक्रमित मिले हैं।