मांझी के बाद चिराग ने नीतीश सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- शिक्षक बहाली में बड़ी गड़बड़ी, बैकडोर से हुई एंट्री
चिराग पासवान ने भी नीतीश सरकार की इस भर्ती के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। चिराग पासवान ने बैकडोर से एंट्री की बात करते हुए रिजल्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का समर्थन किया है।
PATNA: बिहार में बीपीएसपी शिक्षक भर्ती को लेकर सियासत गरम है। हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट के माध्यम के नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। मांझी ने कहा कि यह नियुक्ति ‘लैंड फॉर जॉब’ की तर्ज पर ‘मनी फॉर जॉब’ की स्कीम है। उन्होंने इस भर्ती की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दी है। वहीं अब दूसरी ओर लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी नीतीश सरकार की इस भर्ती के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। चिराग पासवान ने बैकडोर से एंट्री की बात करते हुए रिजल्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का समर्थन किया है।
चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए बड़ा दावा किया है कि बीपीएससी शिक्षक बहाली के रिजल्ट में धांधली की गई है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने बैकडोर यानी पिछले दरवाजे से लोगों को नौकरियां दी हैं। शिक्षक बहाली में भ्रष्टाचार हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीपीएससी शिक्षक बहाली का रिजल्ट पिछले दिनों जारी हुआ था। जिसमें 1.70 लाख पदों के मुकाबले 1.22 लाख अभ्यर्थी ही पास हो सके। चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जारी है। काउंसलिंग के बाद उनकी ट्रेनिंग होगी, फिर उन्हें नियुक्ति दे दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। नीतीश सरकार अब तक की सबसे बड़ी शिक्षक बहाली को सफल आयोजन बताने में जुटी है। वहीं, विपक्ष ने इसमें धांधली के आरोप लगाना शुरू कर दिया है।