कैबिनेट विस्तार को लेकर बोले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कहा - जल्द हो होगी नयी मंत्रिमंडल की विस्तार....
बीते दिनों राज्य में एक बार फ़िर से नई सरकार की गठन हुई हैं. जिसके बाद राजद फ़िर से विपक्ष के खेमे में आ चुकी है. वहीँ नई सरकार बनते ही मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ की कुछ मंत्रियों नें भी शपथ ले लिया हैं, जबकि बाकी मंत्रियों के पद क़ो लेकर सामंजस्य की स्थिति बनी हुई हैँ.
PATNA : बीते दिनों राज्य में एक बार फ़िर से नई सरकार की गठन हुई हैं. जिसके बाद राजद फ़िर से विपक्ष के खेमे में आ चुकी है. वहीँ नई सरकार बनते ही मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ की कुछ मंत्रियों नें भी शपथ ले लिया हैं, जबकि बाकी मंत्रियों के पद क़ो लेकर सामंजस्य की स्थिति बनी हुई हैँ. नई मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए नेताओं में काफी उत्सुकता बढ़ी हुई है. जदयू के तरफ से नीतीश कुमार के साथ विजय चौधरी, वीजेंद्र यादव और श्रवण कुमार ने मंत्री पद का शपथ लिया. आगे मंत्रिमंडल के विस्तार क़ो लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नें मिडियाकर्मियों से तमाम बातचीत किया हैं.
बता दें कि, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि - कैबिनेट का विस्तार करना मुख्यमंत्री का अधिकार होता है. इसमें कोई बड़ी समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे लेकर निर्णय लिया जायेगा. कैबिनेट विस्तार के बाद अन्य लोगों को भी जगह दी जाएगी यह तय है. साथ ही उन्होंने कहा कि, इसे लेकर विपक्ष ऐसे ही आरोप लगा रहा है.
वहीँ, जब राजद के तरफ से लगाए जा रहे आरोप पर सम्राट चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि - उनका इतिहास जो लोग जानते हैं उनको मालूम होना चाहिए कि वो तो मात्र 12 विधायक में 1995 में डेढ़ साल तक सरकार चलाए थे. जबकि यहां अभी ही नौ मंत्री है, दो उपमुख्यमंत्री है. इसके अलावा आगे कैबिनेट में और लोगों को भी जगह दी जाएगी.
साथ ही साथ अरविन्द केजरीवाल को ईडी का समन दिए जाने को लेकर सम्राट चौधरी नें कहा कि - जो लोग भी ग़लत करेंगे उनपर कार्रवाई कि जाएगी उप मुख्यमंत्री नें कहा कि, पीएम मोदी नें कहा है कि जो लोग भी ग़रीब का पैसा लूटेंगे उनपर एक्शन तय है. इसके अलावा झारखंड में राजनीती उठापटक क़ो लेकर उन्होंने कहा कि, वहां के राज्यपाल तमाम मामले को देख रहे है. वहां के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है तो आगे कि जो भी गतिविधियां होंगी वो राज्यपाल ही तय करेंगे.