सीएम नीतीश की इस पूर्व महिला एमएलसी और उनके बेटे को जान से मारने की मिली धमकी, कहा- जान से मार देंगे, बड़ा धमाका होगा..

इस वक्त की बड़ी बिहार के राजनीतिक गलियारे से सामने आ रही है, जहां सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को जान से मारने का धमकी दी गई है।

सीएम नीतीश की इस पूर्व महिला एमएलसी और उनके बेटे को जान से मारने की मिली धमकी, कहा- जान से मार देंगे, बड़ा धमाका होगा..

PATNA: इस वक्त की बड़ी बिहार के राजनीतिक गलियारे से सामने आ रही है, जहां सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को जान से मारने का धमकी दी गई है। धमकाने वाले ने उनके सहित उनके बेटे को निपटाने की बात कही है। धमकी स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया है। गया में जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उनके बेटे को धमकी भरा पत्र मिलने से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। इस संबंध में मनोरमा देवी ने रामपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है।

जानकारी के मुताबिक, 26 अगस्त की दोपहर स्पीड पोस्ट से धमकी भरा पत्र आया था। मां-बेटे के नाम से अलग-अलग धमकी भरा पत्र आया है। पत्र में जान मारने की धमकी के साथ बड़ा धमाका करने की बात कही गई है। जांच में यह पता चला है कि पटना जीपीओ से यह पत्र स्पीड पोस्ट किया गया था। स्पीड पोस्ट करने वाले व्यक्ति का नाम सुशील कुमार बताया जा रहा है। मनोरमा देवी की तरफ से थाने में शिकायत किए जाने के बाद से पुलिस ने भी इसे काफी गंभीरता से लिया है। पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस स्पीड पोस्ट के जरिए पूर्व एमएलसी को धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुटी हुई है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पीड पोस्ट से आए इस खत में जनता दल यूनाइटेड की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी तथा उनके बेटे रॉकी यादव को जान से मारने की धमकी देने के अलावा यह भी लिखा गया है, 'बड़ा धमाका होगा... सब गतिविधियों पर नजर है।' गया जिले के बेलागंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। कहा जा रहा है कि रॉकी यादव इस सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोक सकते हैं। लेकिन उपचुनाव से पहले स्पीड पोस्ट से मिले इस खत से हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व एमएलसी के घर पर मौजूद कर्मचारी ने यह खत रिसीव किया था। यह भी कहा जा रहा है कि खत भेजने वाले का पता पटना के राजेंद्र नगर इलाके का है। हालांकि, खत पर लिखे इस पते को लेकर पुलिस को संशय है। फिलहाल पुलिस गहन तफ्तीश कर रही है।