समस्तीपुर में 30 लोगों से खचाखच भरी बस पलटी, स्कूली छात्रा समेत तीन की मौत, मातम

बिहार के समस्तीपुर में यात्रियों से खचाखच भरी बस पलट गई, जिसमें एक स्कूली छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार(11 मार्च) की सुबह खानपुर थाना इलाके में रेबड़ा चौक की है।

समस्तीपुर में 30 लोगों से खचाखच भरी बस पलटी, स्कूली छात्रा समेत तीन की मौत, मातम

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर में यात्रियों से खचाखच भरी बस पलट गई, जिसमें एक स्कूली छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार(11 मार्च) की सुबह खानपुर थाना इलाके में रेबड़ा चौक की है। छात्रा स्कूल जाने के लिए सड़क पार करने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी, तभी बस उसके उपर ही पलटी मार दी, बस के नीचे दबने के कारण स्कूली छात्रा की मौके पर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में बस पर सवार एक व्यक्ति समेत बस के खलासी की मौत हो गई। बस में सवार एक दर्जन यात्री चोटिल हुए हैं, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सूचना पर पहुंची पुलिस को खदेड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, बस समस्तीपुर से बहेड़ी जा रही थी। उस पर 30 से अधिक लोग सवार थे। ग्रामीणों ने बताया कि चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। रेबड़ा चौक पर मोड़ होने के बावजूद चालक ने तेज गति में ही बस को घुमा दिया, जिससे असंतुलित होकर वह पलट गई। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल जा रही बच्ची सड़क पार करने के लिए किनारे खड़ी थी, उसी पर बस गिर गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में बस को उठा कर खड़ा किया, तब तक बच्ची की मौत हो गई।

मृतका की पहचान रेबड़ा निवासी महेश शर्मा की 13 वर्षीय पुत्री निखिला कुमारी के रूप में हुई है। उसके अलावा बस के खलासी शिवाजीनगर के रजौर निवासी नामदेव एवं यात्री दरभंगा जिले के बिरौल थाना के अम्बा बिजौलिया निवासी बौकू चौपाल की मौत हुई। हादसे में जख्मी लोगों को आननफानन में ग्रामीणों ने सदर अस्पताल भिजवाया। घटनास्थल पर खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का हंगामा जारी था। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस मौके से हट गई।