चोरी की रिपोर्ट लिखाने गए पीड़ित को पुलिस ने घंटों बिठाया, दूसरे थाने का मामला बता अपना पल्ला झाड़ा

बिहार के डीजीपी के सख्त निर्देश के बावजूद थाना क्षेत्र का विवाद बताकर पीड़ित को टहलाने से पुलिस वाले बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एसके पुरी थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां चोरी की रिपोर्ट लिखाने गए पीड़ित को पाटलिपुत्र थाना का मामला बताकर पुलिस वालों ने पल्ला झाड़ लिया।

चोरी की रिपोर्ट लिखाने गए पीड़ित को पुलिस ने घंटों बिठाया, दूसरे थाने का मामला बता अपना पल्ला झाड़ा

PATNA : बिहार के डीजीपी के सख्त निर्देश के बावजूद थाना क्षेत्र का विवाद बताकर पीड़ित को टहलाने से पुलिस वाले बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एसके पुरी थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां चोरी की रिपोर्ट लिखाने गए पीड़ित को पाटलिपुत्र थाना का मामला बताकर पुलिस वालों ने पल्ला झाड़ लिया। काफी मशक्कत के बाद पाटलिपुत्र थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।

बताया जा रहा है कि राजधानी के पॉश इलाके में बोरिंग रोड में गांधी पथ के एक बंद फ्लैट को चोरों ने पूरी तरह से खंगाल दिया। गांधी पथ स्थित वैशाली एनक्लेव का फ्लैट संख्या-303 डॉ अभिषेक कुमार का है, जिसमें उनकी मां रहतीं थीं। होली के मौके पर वह भी गांव चली गई थीं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और पूरे फ्लैट को खंगाल दिया। जब पड़ोसियों ने डॉ. अभिषेक को इसकी सूचना दी तो उन्होंने अपने  रिश्तेदार को घटना की जानकारी दी। जब वे तहरीर लेकर एसके पुरी थाने पहुंचे तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की बजाय उन्हें टहला दिया और दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया।

काफी भागदौड़ के बाद पटना के पाटलिपुत्रा थाना में पीड़ित का आवेदन लिया गया। पीड़ित सुवेश कुमार की मानें तो उनके साले के बंद फ्लैट को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। पड़ोसियों ने फोन से उनको जानकारी दी। फ्लैट मालिक डॉ. अभिषेक वत्स दिल्ली में रहते हैं। उनके गांधी पथ स्थित वैशाली एनक्लेव फ्लैट संख्या-303 को चोरों ने पूरी तरह से खंगाल दिया है। हालांकि उस फ्लैट में अभिषेक की मां रहतीं थीं, लेकिन होली के मौके पर फ्लैट में ताला बंदकर गांव गई थीं। 

इसी दौरान डॉ. अभिषेक को चोरी की सूचना पड़ोसियों ने फोन से दी। इसके बाद पीड़ित डॉ. अभिषेक वत्स ने अपने परिवार के सदस्य सुवेश कुमार कर्मा को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार के सदस्य सुवेश कुमार कर्मा एसके पुरी थाने पहुंचे, जहां आवेदन लेने के पहले घटनास्थल देखने की बात कह घंटों पीड़ित परिवार के सदस्य को थाने में बिठाए रखा गया।

सुवेश कुमार कर्मा की मानें तो चोरों ने घर को पूरी तरह से खंगाल डाला है। वहीं, पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। घंटों बाद सीमा तय होने पर एसके पुरी थाने की पुलिस ने सुवेश कुमार कर्मा को पाटलिपुत्र थाना भेजा, जहां उनका आवेदन लिया गया।फिलहाल पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुटी है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट