ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. ने हरियाणा में मारा बड़ा छापा, बड़े-बड़े ब्रांड्स के लाखों का नकली माल बरामद

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरियाणा के हिसार में नोरंग राय सतीश कुमार होलसेल प्राइस शॉप पर ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. ने हरियाणा में मारा बड़ा छापा, बड़े-बड़े ब्रांड्स के लाखों का नकली माल बरामद

HISAR/HARYANA: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरियाणा के हिसार में नोरंग राय सतीश कुमार होलसेल प्राइस शॉप पर ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है। जहां से बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट बरामद किए हैं। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। बरामद किए गए नकली प्रोडक्ट्स में रेकिट बेंकिजर लि. (Reckitt Benckiser Ltd.), ज़ाइडस वेलनेस (Zydus Wellness) जैसी बड़ी कंपनियों के नकली प्रोडक्ट्स शामिल है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने FDA के ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार और फूड सेक्योरिटी ऑफिसर (FSO) के पवन चहल के सहयोग से इस छापेमारी को अंजाम दिया है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि टीम को पिछले कई दिनों से हिसार के नोरंग राय सतीश कुमार होलसेल प्राइस शॉप में बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट्स के बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। टीम को पता चला था कि नोरंग राय सतीश कुमार होलसेल प्राइस शॉप बड़े-बड़े ब्रांड्स के नाम पर नकली प्रोडक्ट्स की धड़ल्ले से बिक्री कर रहा है और मोटा पैसा छाप रहा है। जिसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने मिली सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर पहुंची और सूचना को सही पाया। जिसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने FDA और फूड सेक्योरिटी ऑफिसर (FSO) के सहयोग से नोरंग राय सतीश कुमार होलसेल प्राइस शॉप में रेड डाला। जहां से लाखों रुपयों के बड़े-बड़े ब्रांड्स की नकली मालों को बरामद किया है। बरामद किए गए नकली प्रोडक्ट्स की कीमत लाखों में बताई जा रही है। ये सारे नकली माल नॉर्थ दिल्ली से सप्लाई किया जा रहा था।

सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने आगे बताया कि ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के इस एक्शन से नकलचियों में हड़कंप मच गया है। मार्केट में नकली प्रोडक्ट्स की बिक्री कर मोटा पैसा छाप रहे बड़े-बड़े नकलची अब ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के खौफ से अपना धंधा बंद करने पर मजबूर हो गए हैं।