पटना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मनेर में मुठभेड़ के बाद दही गोप की हत्या में वांछित अपराधी सोनू गिरफ्तार

पटना पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त रणनीति का प्रदर्शन किया। मनेर थाना क्षेत्र के सूअरमरवा गांव में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव उर्फ दही गोप की हत्या मामले में फरार कुख्यात अपराधी सोनू को पकड़ने के लिए छापेमारी की। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें सोनू के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

पटना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मनेर में मुठभेड़ के बाद दही गोप की हत्या में वांछित अपराधी सोनू गिरफ्तार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : पटना पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त रणनीति का प्रदर्शन किया। मनेर थाना क्षेत्र के सूअरमरवा गांव में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव उर्फ दही गोप की हत्या मामले में फरार कुख्यात अपराधी सोनू को पकड़ने के लिए छापेमारी की। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। 

जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें सोनू के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। बाकी अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घायल सोनू को गिरफ्तार कर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां उसकी मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, सोनू कुमार पटना जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है और उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि फरार अपराधियों की तलाश के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दही गोप हत्या मामले का वांछित अपराधी सोनू कुमार के मनेर में होने की सूचना मिली थी। 

सूचना मिलते ही पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने घेराबंदी करते हुए संयुक्त रूप से छापामारी। पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में वांछित सोनू के पैर में गोली लगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पटना में अब अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं बची है। जो भी कानून को चुनौती देगा, उसे इसी तरह करारा जवाब दिया जाएगा।