पुनपुन नदी पर बन रहे लक्ष्मण झूला पुल का शटरिंग धंसा, समाजसेवी मनीष कुमार ने लगाया घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप
मसौढ़ी के पुनपुन से है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ड्रीम प्रोजेक्ट लक्ष्मण झूला पुल का निर्माण पुनपुन में पुनपुन नदी पर निर्माण कार्य जारी है तो वहीं समाजसेवी मनीष कुमार ने पुल के निर्माण में हो रहे घ
PATNA: मसौढ़ी के पुनपुन से है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ड्रीम प्रोजेक्ट लक्ष्मण झूला पुल का निर्माण पुनपुन में पुनपुन नदी पर निर्माण कार्य जारी है तो वहीं समाजसेवी मनीष कुमार ने पुल के निर्माण में हो रहे घटिया सामग्री का प्रयोग पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है एवं इसके साथ ही साथ उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि बन रहे पुल का सेंट्रिंग धंस गया है, जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुल निर्माण विभाग और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। लेकिन विभाग का एक भी अधिकारी यहां निर्माण हो रहे पुल को देखना भी मुनासिब नहीं समझा।
उन्होंने कहा की इस संबंध में समाजसेवी मधुसूदन सिंह के विभाग के पास अपील भी दायर किया गया था। इस बन रहे पुल को लेकर स्थानीय समाजसेवी मनीष कुमार का क्या कहना है उन्हीं के जुबानी सुनते हैं।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट