दानापुर नाव हादसे में लापता दो लोगों के शव मिले, परिजनों में मचा कोहराम

पटना के दानापुर में गंगा नदी में हुए नाव हादसे के तीसरे दिन मंगलवार को दो लापता मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बीएस कॉलेज के पास स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमों ने तलाशी अभियान के दौरान शवों को पानी से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान भोला राय और राजा साव के रूप में हुई है।

दानापुर नाव हादसे में लापता दो लोगों के शव मिले, परिजनों में मचा कोहराम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DANAPUR : पटना के दानापुर में गंगा नदी में हुए नाव हादसे के तीसरे दिन मंगलवार को दो लापता मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बीएस कॉलेज के पास स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमों ने तलाशी अभियान के दौरान शवों को पानी से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान भोला राय और राजा साव के रूप में हुई है।

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। नाव हादसे के बाद से दोनों मजदूर लापता थे, जिनकी तलाश जारी थी। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को सहायता देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

गौरतलब है कि नाव हादसा बीते रविवार को हुआ था, जब मजदूर नाव पर बालू लादकर नासरीगंज घाट जा रहे थे। अचानक  संतुलन बिगड़ने के कारण नाव पलट गई और कई लोग पानी में गिर गए। नाव पर सात लोग सवार थे, जिसमें पांच लोग किसी तरह अपनी जान बचा लिए, लेकिन दो मजदूरों की डूबने से मौत हो गई थी।