बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर चली गोली, राजनीतिक महकमे में मचा हड़कंप

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है, जहां पाटलिपुत्र लोकसभा सी टसे बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर असामाजिक तत्वों के द्वारा फायरिंग की गई है।

बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर चली गोली, राजनीतिक महकमे में मचा हड़कंप
Image Slider
Image Slider
Image Slider

Patna: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है, जहां पाटलिपुत्र लोकसभा सी टसे बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर असामाजिक तत्वों के द्वारा फायरिंग की गई है। हालांकि काफिले पर हुए इस हमले में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार, राम कृपाल यादव मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव से निकलकर पटना की ओर जा रहा थे. इसी वक्त जमालपुर गांव के पास वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना में एक बीजेपी के कार्यकर्ता का सिर फट गया है.

वोटिंग को लेकर विवाद: बता दें कि गोपालपुर मठिया में वोटिंग को लेकर विवाद हुआ था. भाजपा समर्थक दो युवकों की जमकर मारपीट की गई थी. इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस गोपालपुर मठिया में छापेमारी कर रही है. राम कृपाल यादव पटना की ओर रवाना हो गए हैं.