मुजफ्फरपुर में गरजे पीएम मोदी, बोले- ‘जब तक जिंदा हूं, आरक्षण नहीं छीनने दूंगा’

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे पीएम मोदी आज हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर में गरजे पीएम मोदी, बोले- ‘जब तक जिंदा हूं, आरक्षण नहीं छीनने दूंगा’

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे पीएम मोदी आज हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी पटना साहिब गुरुद्वारा में लंगर में सेवा देने के बाद हाजीपुर पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने चिराग पासवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिवंगत रामविलास पासवान को याद किया। साथ ही मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। अब वे मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर में उन्होंने कहा कि वह जान की बाजी लगा देंगे लेकिन एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण नहीं छिनने देंगे। मोदी बिहार की चुनावी सभाओं के बाद शाम में वाराणसी में रोड शो करेंगे और मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

पीएम मोदी हाजीपुर में लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान के लिए कुतुबपुर में पहली सभा करेंगे। अब तक दो बार जमुई से सांसद रहे चिराग पहली बार अपने पिता रामविलास पासवान की सीट से लड़ रहे हैं। मौजूदा सांसद पशुपति पारस की पार्टी को एनडीए में हाजीपुर समेत कोई सीट नहीं मिली। हाजीपुर के बाद प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में बीजेपी कैंडिडेट राजभूषण निषाद के लिए वोट मांगेंगे। राजभूषण 2019 में मुकेश सहनी की वीआईपी के टिकट पर लड़े थे और भाजपा के अजय निषाद से हार गए थे। इस बार अजय निषाद का भाजपा ने टिकट काटकर राजभूषण को अपना उम्मीदवार बनाया तो अजय निषाद कांग्रेस में शामिल होकर टिकट ले आए।

पीएम मोदी की तीसरी सभा छपरा के हवाई अड्डा मैदान में है। सारण लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के सामने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या लड़ रही है। परिसीमन के बाद नई बनी सारण सीट पर 2009 में लालू ने रूडी को हराया, 2014 में रूडी ने राबड़ी देवी और 2019 में रूडी ने लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को हराया।