उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रभारी शैयद शाकिर अली ने राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे से की मुलाकात, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर हुई खास बातचीत ...
जब से शैयद शाकिर अली को पार्टी ने उत्तर प्रदेश की अल्पसंख्यक प्रभारी बनाया हैं, तब से वे पार्टी द्वारा चलायी जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी में लगे हुए हैं. साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा पुरजोर तैयारी की जा रही हैं.
दिल्ली: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रभारी शैयद शाकिर अली ने राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे से की मुलाकात. इन दोनों नेताओं के बीच घंटों हुई तमाम बातचीत में राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी हुई चर्चा. जल्द ही उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर अविनाश पांडेय ने शैयद शाकिर अली से बातचीत की और उन्हें लखनऊ में होने वाली कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए भी कहा.
बता दें, जब से शैयद शाकिर अली को पार्टी ने उत्तर प्रदेश की अल्पसंख्यक प्रभारी बनाया हैं, तब से वे पार्टी द्वारा चलायी जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी में लगे हुए हैं. साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा पुरजोर तैयारी की जा रही हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव पर भी रणनीतियां बनायीं जा रही हैं और उत्तर प्रदेश में लगभग 80 की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी के तरफ से तैयारियां की जा रही हैं. सूत्र बताते हैं कि, इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी अपने तरफ से कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं, जो चुनाव जीतने में रुकावट पैदा करें.
इसे लेकर उत्तर प्रदेश केअल्पसंख्यक प्रभारी सैयद शाकिर अली ने कहा- मेरा मकसद हैं की भारतीय कांग्रेस पार्टी के ओर से मुझे जो भी जिम्मेदारीयां दी गयी हैं, उसे हर हाल में पूरा कर पाऊं. उन्होंने कहा की, मैं इसी जुस्तु-जूं में लगा हुआ हूं की आने वाले समय में उतर प्रदेश में अल्पसंख्यक समाज पूर्ण तरीके से कांग्रेस पार्टी के साथ 2024 के चुनाव में ऐसा इतिहास रचेगा जो कभी सत्ता में बैठी रूलिंग पार्टी ने सोचा भी नहीं होगा.
गौरतलब हो, सैयद शाकिर अली लखनऊ में होने वाले 7 तारीख को अल्पसंख्यक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे के तरफ से लखनऊ में होने वाले अल्पसंख्यक कार्यक्रम में अधिक से अधिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए खास जिम्मेदारी दी गयी है. इस कड़ी में सैयद शाकिर अली ने 24 अकबर रोड दिल्ली AICC पहुंचकर राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे से मुलाकात की और बुके भेंट किया. साथ ही इन दोनों के बीच राजनितिक मुद्दों को लेकर भी काफी बातचीत हुई.
मालूम हो, जल्द ही उतर प्रदेश में भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने वाली हैं, जिसे लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह दिखना शुरू हो गया हैं. सूत्रों के अनुसार, इन दोनों नेताओं की हुइ मुलाकात में भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर बातचीत की गयी. वही, इसे लेकर उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक प्रभारी सैयद शाकिर अली ने कहा- अपने बड़े और आदर्श राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे जी से मुलाकात करने के लिए आज दिल्ली AICC पहुंचा था. हमारे राष्ट्रीय महासचिव ने 7 तारीख को लखनऊ में होने वाली कार्यक्रम में भी उपस्थित रहने के लिए कहा है.