Lok Sabha Election 2024: बिहार की 8 लोस सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 35.65 फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा कहां पड़े वोट..?
बिहार में दोपहर 1 बजे तक 35.65 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 32.94 फीसदी, पटना साहिब में 29.22 फीसदी, पाटलिपुत्र में 40.78 फीसदी, आरा में 33.07 फीसदी, बक्सर में 37.79 फीसदी, सासाराम में 37.12 फीसदी, काराकाट में 39.53 फीसदी और जहानाबाद में 36.66 फीसदी मतदान हुआ.
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को लेकर आज शनिवार को बिहार की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान डाले जा रहे हैं। जिसमें जहानाबाद, काराकाट,. पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और नालंदा शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की है. भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजामात किए गए हैं, ताकि मतदाताओं की अधिक परेशानी न हो.
दोपहर 1 बजे तक वोटिंग फीसदी
बिहार में दोपहर 1 बजे तक 35.65 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 32.94 फीसदी, पटना साहिब में 29.22 फीसदी, पाटलिपुत्र में 40.78 फीसदी, आरा में 33.07 फीसदी, बक्सर में 37.79 फीसदी, सासाराम में 37.12 फीसदी, काराकाट में 39.53 फीसदी और जहानाबाद में 36.66 फीसदी मतदान हुआ.
सुबह 11 बजे तक वोटिंग फीसदी
बिहार में सुबह 11 बजे तक 24.25 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 24.30 फीसदी, पटना साहिब में 19.33 फीसदी, पाटलिपुत्र में 27.68 फीसदी, आरा में 21.19 फीसदी, बक्सर में 25.89 फीसदी, सासाराम में 22.09 फीसदी, काराकाट में 27.92 फीसदी और जहानाबाद में 27.09 फीसदी मतदान हुआ.
सुबह 9 बजे तक वोटिंग फीसदी
बिहार में सुबह 9 बजे तक 10.58 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 09.17 फीसदी, पटना साहिब में 10.76 फीसदी, पाटलिपुत्र में 12.39 फीसदी, आरा में 09.32 फीसदी, बक्सर में 08.32 फीसदी, सासाराम में 11.18 फीसदी, काराकाट में 11.75 फीसदी और जहानाबाद में 12.21 फीसदी मतदान हुआ.