लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन को लेकर अखिलेश का बड़ा बयान, बोले- 'अंत भला तो सब भला'...
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन होना तय बताया है. उन्होंने दो घंटे में पता चलने की बात भी कही. अब तक के घटनाक्रम के बारे में उनका कहना था कि अंत भला तो सब भला. वहीं, बदायूं से धर्मेंद्र यादव का टिकट काटने के बारे में अखिलेश बोले- वह चुनाव लड़ेंगे, चाचा भी लड़ेंगे. कहां से, इसके बारे में जल्द पता चल जाएगा.
DESK : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में गठबंधन लगभग तय हो गया है. दोनों पार्टियां उत्तर प्रदेश में साथ लड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है. सूत्रों के मुताबिक, सपा के साथ गठबंधन में प्रियंका गांधी ने अहम भूमिका निभाई. प्रियंका ने अखिलेश से फोन पर बात की और इसके बाद ही गठबंधन फाइनल हो सका.
बता दें, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन होना तय बताया है. उन्होंने दो घंटे में पता चलने की बात भी कही. अब तक के घटनाक्रम के बारे में उनका कहना था कि अंत भला तो सब भला. वहीं, बदायूं से धर्मेंद्र यादव का टिकट काटने के बारे में अखिलेश बोले- वह चुनाव लड़ेंगे, चाचा भी लड़ेंगे. कहां से, इसके बारे में जल्द पता चल जाएगा.
वही, स्वामी प्रसाद मौर्य के आइएनडीआइए का हिस्सा बनने के बारे में उनका कहना था कि यह गठबंधन अब बहुत आगे निकल चुका है. सलीम इकबाल शेरबानी के नाराज होने के बारे में बोले, सपा का प्रयास रहेगा कि सबको साथ रखा जाए. अभी सभी को जो नहीं दे पाए। कोशिश रहेगी, समय आने पर सभी को देंगे.
मालूम हो, सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं. इसमे रायबरेली, अमेठी, कानपुर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया हैं. बुलंदशहर या मथुरा में से एक सीट कांग्रेस लौटा देगी और उसके बदले में श्रावस्ती लेगी. अखिलेश यादव ने इस पर लगभग सहमति दे दी है.