बिहार एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी वांटेड अपराधी राजेश कुमार सिंह को दबोचा, कई कांड में है वांछित

बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोमवार को बिहार एसटीएफ की टीम ने टॉप 10 में शुमार 25 हजार के इनामी बदमाश राजेश कुमार सिंह उर्फ राजेश कुशवाहा उर्फ राकेश सिंह गिरफ्तार किया है। वांटेड अपराधी की गिरफ्तारी सारण के गड़खा से हुई है..

बिहार एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी वांटेड अपराधी राजेश कुमार सिंह को दबोचा, कई कांड में है वांछित
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोमवार को बिहार एसटीएफ की टीम ने टॉप 10 में शुमार 25 हजार के इनामी बदमाश राजेश कुमार सिंह उर्फ राजेश कुशवाहा उर्फ राकेश सिंह गिरफ्तार किया है। वांटेड अपराधी की गिरफ्तारी सारण के गड़खा से हुई है। एसटीएफ की टीम ने उसके साथी उपेंद्र महतो की भी गिरफ्तारी की है।

आपको बता दें कि अपराधी राजेश कुमार सिंह मुजफ्फरपुर मिठनपुर थाना काड संख्या 345/14 दिनाक 01.12.14 चारा 224/225 भादवि0 के पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त है। इसके विरुद्ध सारण जिला के विभिन्न थानों में लूट सहित कई कांड दर्ज हैं।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट