ना पैसा मिला ना नोटिस..! पटना में मेट्रो यार्ड के लिए 40 मकानों की चढ़ी बलि पर लोगों में आक्रोश, फूट-फूटकर रो रहे मकान मालिक

पटना सिटी के अगमकूआं थाना क्षेत्र के पहाड़ी के बैरिया इलाके में 76 एकड़ जमीन पर मैट्रो यार्ड बनाने के नाम पर 40 आशियाना तोड़े जाने से नाराज लोगों ने हंगामा किया। साथ ही सरकार और प्रशासन पर जबरन आशियाना तोड़ने और मकान से समान फेकने का आरोप लगाया है।

ना पैसा मिला ना नोटिस..! पटना में मेट्रो यार्ड के लिए 40 मकानों की चढ़ी बलि पर लोगों में आक्रोश,  फूट-फूटकर रो रहे मकान मालिक

PATNA:  पटना सिटी के अगमकूआं थाना क्षेत्र के पहाड़ी के बैरिया इलाके में 76 एकड़ जमीन पर मैट्रो यार्ड बनाने के नाम पर 40 आशियाना तोड़े जाने से नाराज लोगों ने हंगामा किया। साथ ही सरकार और प्रशासन पर जबरन आशियाना तोड़ने और मकान से समान फेकने का आरोप लगाया है।

वही पीड़ित लोगों का कहना है कि जमीन अधिग्रहित करने के विरोध में लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है, जिसका फैसला अभी आना बाकी। ऐसे में प्रशासन बिना फैसला का इंतजार किए करवाई कर रही है। पीड़ितों ने बताया कि बिना नोटिस और मुआबजा दिए बुलडोजर चलाकर उनका आशियाना तोड़ा जा रहा है, लोग अब घर से बेघर हो गए है। उनका कहना है की मुख्य मंत्री नीतीश कुमार लोगो को आशियाना बनाने की बात कहते है पर आज लोगो का आशियाना तोड़ा जा रहा है और उन्हें घर से बेघर किया जा रहा है। पीड़ित लोगो ने मकान तोड़ने के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट