पटना पुलिस के हाथ लगा बड़ा अपराधी, 17 मोबाइल, 3 वॉकी-टॉकी हैंडसेट और चाकू बरामद
पटना सिटी की बाईपास थाना पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान बड़ी पहाड़ी स्थित बिग अपोलो अस्पताल के पास कार सवार एक अपराधी को गिरफ्तार किया है..
PATNA: पटना सिटी की बाईपास थाना पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान बड़ी पहाड़ी स्थित बिग अपोलो अस्पताल के पास कार सवार एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं कार पर बैठे अन्य अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से चोरी का 17 मोबाइल, 3 वॉकी टॉकी हैंडसेट, एक चाकू के अलावे एक खोखा भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान नालंदा जिले के एकंगरसराय निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस की मानें तो गिरफ्तार अपराधी सोनू कुमार पर सालिमपुर और मेहंदीगंज थाने में आपराधिक मामले में दर्ज हैं और वह आपराधिक मामलों में पूर्व में जेल भी जा चुका है।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी का कार भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर मौके से फरार हुए दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है और गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट