समस्तीपुर में करोड़ों की चोरी का पर्दाफाश, पड़ोसी ने ही दिया था वारदात को अंजाम

समस्तीपुर शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित खान मार्केट में एक व्यवसायी के घर में हाल ही में हुई करोड़ों की चोरी का समस्तीपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महत्वपूर्ण जानकारी दी। एएसपी ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य संदिग्ध कोई और नहीं, बल्कि व्यवसायी के घर के पास रहने वाला एक युवक ही निकला।

समस्तीपुर में करोड़ों की चोरी का पर्दाफाश, पड़ोसी ने ही दिया था वारदात को अंजाम

SAMSTIPUR : समस्तीपुर शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित खान मार्केट में एक व्यवसायी के घर में हाल ही में हुई करोड़ों की चोरी का समस्तीपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महत्वपूर्ण जानकारी दी। एएसपी ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य संदिग्ध कोई और नहीं, बल्कि व्यवसायी के घर के पास रहने वाला एक युवक ही निकला। 

उसने अपने 6 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की तत्परता से कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपये नकद, सोने के जेवरात और चांदी के सिक्के बरामद कर लिए गए हैं। इस गिरोह में शामिल अधिकांश युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और शेष की तलाश जारी है। एएसपी संजय पांडेय ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन तेज की गई थी और तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली। पुलिस टीम की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है। साथ ही, डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि अपने आसपास के लोगों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।