बिहार में टला बड़ा रेल हादसा: टूटी पटरी से गुजर गई फरक्का एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री
खुसरूपुर में अप मेन लाइन की पटरी स्टेशन मास्टर कार्यालय के ठीक सामने टूट कर दो भाग में बंट गई। इसी बीच सोमवार तड़के 04.05 बजे फरक्का एक्सप्रेस तेज गति से टूटी पटरी से गुजर गई।
KHUSRUPUR/PATNA: नए साल 2024 के शुरुआत के साथ ही बिहार में बड़ा रेल हादसा टल गया। स्टेशन मास्टर की सूझबुझ के कारण समय रहते बड़ी घटना की आहट को पहचान लिया। खुसरूपुर में अप मेन लाइन की पटरी स्टेशन मास्टर कार्यालय के ठीक सामने टूट कर दो भाग में बंट गई। इसी बीच सोमवार तड़के 04.05 बजे फरक्का एक्सप्रेस तेज गति से टूटी पटरी से गुजर गई। ट्रेन के गुजरने के दौरान असामान्य आवाज ने रेलकर्मियों को चौंका दिया।
पीछे से आ रही थी दो एक्सप्रेस ट्रेन
ट्रेन जाने के बाद रेलकर्मियों ने देखा तो पटरी टूटी थी। घटना की सूचना रेल मंडल दानापुर के कंट्रोल को दी गई। आनन-फानन में फतुहा से पीडब्ल्यूआई की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पटरी को ठीक किया गया। पीछे से आ रही दो एक्सप्रेस ट्रेन को अप लूप लाइन से निकाला गया। सुबह में यहां रुकने वाली सभी एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित लाइन से ही गुजरी।
मरम्मत के बाद स्पीड कंट्रोल कर गुजरी ट्रेनें
सुबह के समय लगातार कई ट्रेनों के आवागमन के कारण रेल प्रशासन ने पटरी को न्यूनतम समय में ही परिचालन योग्य बना दिया। पटरी की मरम्मत के बाद ट्रेनें गति सीमा नियंत्रित कर चलाई गईं। यह एक संयोग था कि टूटी रेल पटरी से सकुशल फरक्का गुजर गई और हादसा टल गया