पटना कोतवाली थाने के अंदर से बैठा अपराधी हथकड़ी समेत फरार, मचा हड़कंप
बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार तो करती हैं लेकिन अब पुलिस को चकमा देकर आरोपी पुलिस हिरासत से भी फरार हो जा रहे हैं
PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार तो करती हैं लेकिन अब पुलिस को चकमा देकर आरोपी पुलिस हिरासत से भी फरार हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से सामने आया था। जहां पुलिस की लापरवाही के कारण थाने के सरिस्ता से आरोपी फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ताजा मामला कोतवाली थाना का है, जहां मारपीट का आरोपी छोटू हथकड़ी लेकर फरार हो गया। वह सरिस्ता में बैठा हुआ था। वहां पर ओडी अफसर और मुंशी भी थे। इसी बीच सबको चकमा देकर वहां से आरोपी निकल गया। जब पुलिस ने उसे सरिस्ता में बैठा हुआ नहीं देखा तो थाने में हड़कंप मच गया। उसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हो गई। करीब दो घंटे के खोजबीन के बाद उसे पकड़ा गया। छोटू कोतवाली थाना क्षेत्र के अदालतगंज का रहने वाला है। मारपीट के आरोप में नशे में धुत छोटू को पुलिस पकड़कर थाने लायी थी ।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट