हेलमेट चेकिंग तक ही सिमटी बिहार की कानून व्यवस्था! मुजफ्फरपुर में बाप-बेटे को दिनदहाड़े ठोक दिया, आज करने जा रहे होटल की ओपनिंग
ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आय़ा है, जहां अपराधियों ने बाप-बेटे को गोलियों से भूनकर मार डाला है। दोनों बाप-बेटे बुधवार यानि वसंत पंचमी के दिन अपने नए होटल का उद्घाटन करने वाले थे
MUZAFFARPUR: बिहार में तेजस्वी यादव के शासन में रहने पर विपक्ष में बैठी भाजपा ‘जंगलराज’ का राग अलापने हुए लगातार विधवा विलाप कर रही थी। बीजेपी महागठबंधन की सरकार पर लगातार आरोप लगा रही थी कि बिहार में जंगलराज और गुंडाराज आ चुका है। अपराधी का राज है समेत कई आरोप लगा रहे थी। बीते 28 जनवरी को भतीजे तेजस्वी को दूसरी बार धोखा देकर बीजेपी के साथ आए चाचा नीतीश के नेतृत्व में अब बिहार में एनडीए की सरकार है...लेकिन राज अभी अपराधियों का ही है, अगर कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा..क्योंकि जिस बेखौफ अंदाज में अपराधी प्रदेश में घूम-घूमकर अपराध कर रहे थे, ठीक उसी तरह एनडीए मतलब बीजेपी-नीतीश की राज में भी अपराधियों का खौफ कायम ही है। लेकिन महागठबंधन सरकार के समय विधवा विलाप करने वाली बीजेपी को तो प्रदेश में बढ़े गुंडों का खौफ शायद दिख रहे होंगे। एनडीए की सरकार में भी पुलिस की हालत मूकदर्शक वाली ही है।
ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आय़ा है, जहां अपराधियों ने बाप-बेटे को गोलियों से भूनकर मार डाला है। दोनों बाप-बेटे बुधवार यानि वसंत पंचमी के दिन अपने नए होटल का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही अपराधियों ने दोनों का काम तमाम कर दिया। अब ऐसे में अगर आरजेडी अगर जंगलराज औऱ गुंडाराज का आरोप लगाते हुए बीजेपी की तरह विधवा विलाप करने बैठ जाए तो एनडीए की सरकार में बैठे बुद्धिजीवियों को शायद पसंद ना आएगा..
बिहार में कानून व्यवस्था केवल बिना हेलमेट चलाने वाले बाइक वालों को पकड़ने, नहीं तो ओवरलोडिंग लेकर जाने वाले ट्रकों को पकड़ने की ही बस बच गई है। अब ऐसा महसूस होता है मानो पुलिस भी अपराधियों से टकराना नहीं चाहती। मुजफ्फरपुर में हुई बाप-बेटे की घटना बिहार के कानून व्यवस्था की पोल ही नहीं खोल रही, बल्कि चिल्ला-चिल्लाकर ये बोल रही है कि यहां नौकरी तो नहीं..हां..क्राइम जगत में आइए बहुत उपर तक जाइएगा...
मुजफ्फपुर के पारु थाना क्षेत्र के मगुरहिया चौक पर डबल मर्डर ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है...लेकिन सत्ता की मलाई चख रहे हमारे नेताओं के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा होगा...वैसे आपको बता दें कि मृतक की पहचान पारु थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी 45 वर्षीय किरण कुमार यादव और उसके बेटे 20 वर्षीय विराट यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद हर बार की तरह पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र दोनों ने मिलकर एक होटल ली थी, जिसका आज ही उद्घाटन करना था। लेकिन उद्घाटन से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों की मानें तो होटल के ओपनिंग को लेकर बुधवार सुबह पिता-पुत्र दोनों तैयारियां कर रहे थे, तभी अचानक दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाश पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की मानें तो पूर्व में मृतक के परिवार से प्रेम प्रसंग मामला तूल पकड़ा था. जिसमें कुछ लोगों की सहायता से लड़की को भगाया गया था. कहा जा रहा है कि उसका तार होटल से भी जुड़ा है. पूरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.