आज विधानसभा में अपना नामांकन पर्चा भरने पहुंचें कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा...

कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा- नीतीश कुमार पलटी मारकर एनडीए में चल गए हैं तो इससे हमारे गठबंधन को किसी भी तरह कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है. हमलोग पहले से ही एकजूट हैं और आगे भी मजबूती से साथ रहेंगे. नीतीश जी के पास वैसे भी कुछ बचा हुआ कहां था जो उनके आने से या जाने से फर्क पड़ने वाला.

आज विधानसभा में अपना नामांकन पर्चा भरने पहुंचें कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह,  नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा...

PATNA : आज बिहार विधानसभा में अपना नामांकन पर्चा भरने पहुंचें कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह. कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से उन्हें राज्यसभा भेज रही है. इस बार  कांग्रेस के हिस्से में राज्यसभा की दस सीटें आने की संभावना है. इनमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र से एक-एक सीट, तेलंगाना से दो सीटें और कर्नाटक से तीन सीटें होंगी. ऐसे में बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह का नाम तय किया गया है और वह आज बिहार विधानसभा में अपना नामांकन पर्चा भरने पहुंचें, जहां उन्होंने नीतीश कुमार और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा.

बता दें, कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा- नीतीश कुमार पलटी मारकर एनडीए में चल गए हैं तो इससे हमारे गठबंधन को किसी भी तरह कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है. हमलोग पहले से ही एकजूट हैं और आगे भी मजबूती से साथ रहेंगे. नीतीश जी के पास वैसे भी कुछ बचा हुआ कहां था जो उनके आने से या जाने से फर्क पड़ने वाला.

वही, जब उनसे महागठबंधन में टूट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की जो लोग दूसरों की पार्टी तोड़ते रहते थे उनकी ही पार्टी टूट गई तो उनका बात कीजिये. महागठबंधन का टूट गया या हमारा टूट गया उससे अधिक फर्क हो इससे पड़ता है की जो दूसरे की पार्टी तोड़ने का खेल करते थे उसके साथ ही खेल हो गया। इससे अधिक क्या हो सकता है.