यूपी सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में बिहार का कनेक्शन आया सामने, एसटीएफ ने नवगछिया जेल में तैनात सिपाही को पकड़ा

उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का तार बिहार से जुड़ा मिला है। यूपी एसटीएफ की टीम ने सॉल्वर गैंग के आरोपी भागलपुर के नवगछिया अनुमंडलीय जेल में तैनात बिहार पुलिस के जवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कांस्टेबल बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने के झखरा के रहने वाले ललन शर्मा का पुत्र नीरज शर्मा है।

यूपी सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में बिहार का कनेक्शन आया सामने, एसटीएफ ने नवगछिया जेल में तैनात सिपाही को पकड़ा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BHAGALPUR: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का तार बिहार से जुड़ा मिला है। यूपी एसटीएफ की टीम ने सॉल्वर गैंग के आरोपी भागलपुर के नवगछिया अनुमंडलीय जेल में तैनात बिहार पुलिस के जवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कांस्टेबल बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने के झखरा के रहने वाले ललन शर्मा का पुत्र नीरज शर्मा है।

मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक मामले में बीते रात एसटीएफ ने नवगछिया पहुंचकर छापेमारी की, लेकिन वह अपने मकान में मौजूद था, जहां से उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. इस मामले को लेकर नौगछिया पुलिस ऑन कैमरा कुछ भी कहने से बच रही है, लेकिन फोन पर एसपी पूरण झा ने बताया कि 'लगातार जांच के बाद नवगछिया कांस्टेबल के खिलाफ अहम सुराग मिले हैं, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई.'

पुलिस सूत्रों की माने तो यूपी पेपर लीक भर्ती परीक्षा में कई अभ्यर्थियों से दो लाख के हिसाब से आंसर शीट देने के सबूत उसके मोबाइल से मिले है. आरोपित के पास से पुलिस अभ्यर्थी का मार्कशीट, प्रवेश पत्र, ब्लैंक चेक, मोबाइल फोन, स्टांप पेपर और अन्य सामान बरामद हुआ है. फिलहाल इस मामले संलिप्त अन्य लोगों की छानबीन की जा रही है.

बता दें कि यूपी कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी. लेकिन ऑनलाइन परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था. प्रश्न पत्र लीक को लेकर वहां छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 फरवरी को परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी किया था और जल्द जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे