गया में पानी नहीं तो वोट नहीं नारेबाजी के साथ स्थानीय लोगों ने किया वोट बहिष्कार

बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगला स्थान मुहल्ले वासियों ने मुर्दाबाद के नारेबाजी के साथ किया वोट बहिष्कार कहा पानी नहीं तो वोट नहीं..

गया में पानी नहीं तो वोट नहीं नारेबाजी के साथ स्थानीय लोगों ने किया वोट बहिष्कार

GAYA: बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगला स्थान मुहल्ले वासियों ने मुर्दाबाद के नारेबाजी के साथ किया वोट बहिष्कार कहा पानी नहीं तो वोट नहीं! वहीं इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से विधायक और सासंद कितने बार बने है, हर बार हमलोगों को आश्वासन दिया जाता है, सारी समस्या का समाधान करेंगे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद विधायक, सांसद व मंत्री सारे वादे भूल जाते है और हर बार जनता को ठगने का काम करते है।

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि हमलोग कई बर्षों से पानी के लिए तरस रहे है कई बार हमलोगों ने विधायक सांसद व मंत्री को अवगत कराये लेकिन आजतक हमलोगों की बात नहीं सुनी गई हर समय हमलोगों को ठगने का काम किया जाता है। हम मुहल्लेवासी दूर जाकर पानी लाना पड़ता है, फिर भी यहां के विधायक सांसद के कान पर जू नहीं रेंगता है। इसलिए आज हम मुहल्ले बासी ठान लिए है कि जबतक हमलोगों को पानी नहीं मिलेगा तब तक हमलोग वोट बहिष्कार करेगे। इस लिए पूरे मुहल्लेवासी वोट नहीं देगे।   

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट