निगरानी का हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी ,दस हजार लेते रंगे हाथ धराया
सीतामढ़ी से एक बड़ी खबर है जहां डुमरा के कैलाशपुरी से निगरानी विभाग की टीम ने शिवहर जिले के एक राजस्व कर्मचारी को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया
NBC24NEWSDESK:सीतामढ़ी से एक बड़ी खबर है जहां डुमरा के कैलाशपुरी से निगरानी विभाग की टीम ने शिवहर जिले के एक राजस्व कर्मचारी को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक आरोपित राजस्व कर्मचारी कैलाशपुरी पुल के नजदीक शिवहर जिले के पुरनहिया अंचल के रहने वाले विनोद नाम के व्यक्ति से जमीन के दस्तावेज में सुधार करने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने देर शाम राजस्व कर्मचारी को दबोच लिया।
निगरानी विभाग की टीम ने देर शाम राजस्व कर्मचारी को दबोचा
पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी डुमरा का रहने वाला है जो शिवहर के पुरनहिया अंचल में पदस्थापित है। इस गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पकड़े गए कर्मी को डुमरा थाने पर रखकर करीब 1 घंटे तक पूछताछ भी की गई, पूछताछ के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपित को अपने साथ पटना ले गई।
एहसान दानिश की रिपोर्ट .
sweetysharma31517