Bihar News : बिहार में अब घर बैठे मंगाइए दूध, सरकार करवाएगी दुग्ध उत्पादों की होम डिलीवरी; प्लान तैयार

बिहार सरकार दुग्ध और मत्स्य क्षेत्र में सुधार और रोजगार सृजन के लिए घर-घर होम डिलीवरी योजना शुरू करने जा रही है। इलेक्ट्रिक कार्ट के जरिए ताजा दूध और दुग्ध उत्पाद उपभोक्ताओं तक पहुंचेगे, वहीं ‘फ्रेश कैच’ फिश आउटलेट से ताजी मछली भी उपलब्ध होगी। योजना से किसानों और डेयरी-पशुपालकों को सीधे बाजार में लाभ मिलेगा।

Bihar News : बिहार में अब घर बैठे मंगाइए दूध, सरकार करवाएगी दुग्ध उत्पादों की होम डिलीवरी; प्लान तैयार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

Bihar News:बिहार सरकार दुग्ध और मत्स्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए एक नई और महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है। इसके तहत राज्य में जल्द ही दूध और दुग्ध उत्पादों की होम डिलीवरी सेवा शुरू की जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को ताजा दूध, दही और पनीर जैसे उत्पाद घर बैठे मिल सकेंगे। डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग इसके लिए इलेक्ट्रिक कार्ट खरीदने की तैयारी में है। यह जानकारी विभागीय मंत्री सुरेंद्र मेहता ने रविवार को समीक्षा बैठक के बाद दी।

मंत्री ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और ताजा दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराना है। इलेक्ट्रिक कार्ट के माध्यम से होम डिलीवरी से न केवल लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि दूध के संग्रहण और वितरण प्रणाली में पारदर्शिता भी बढ़ेगी। इससे छोटे और मध्यम डेयरी उत्पादकों को अपने उत्पाद सीधे बाजार तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा और बिचौलियों पर निर्भरता कम होगी।

इसके साथ ही, मत्स्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार ‘फ्रेश कैच’ नाम से फिश आउटलेट खोलने की योजना पर भी काम कर रही है। इन आउटलेट्स के जरिए ताजी मछली सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जाएगी। इसका लाभ मछली पालकों को मिलेगा, जिन्हें बेहतर बाजार और उचित मूल्य मिल सकेगा। साथ ही, मछली पालकों को तकनीकी परामर्श, प्रशिक्षण और समस्याओं के समाधान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

बैठक में ‘हर गांव डीसीएस, हर पंचायत सुधा बिक्री केंद्र’ की अवधारणा को लागू करने पर भी चर्चा हुई। इस पहल से गांव स्तर पर दूध संग्रहण और बिक्री की व्यवस्था मजबूत होगी। पंचायत स्तर पर सुधा बिक्री केंद्र खुलने से उपभोक्ताओं को सस्ते और ताजे दुग्ध उत्पाद आसानी से मिल सकेंगे।

इलेक्ट्रिक कार्ट के जरिए होम डिलीवरी को पर्यावरण के अनुकूल कदम माना जा रहा है। इससे ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण भी कम होगा। मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बताया कि ये सभी योजनाएं सात निश्चय–3 के तहत आत्मनिर्भर बिहार के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में उठाए जा रहे कदम हैं। सरकार का उद्देश्य डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाकर रोजगार सृजन करना और किसानों व पशुपालकों की आय में वृद्धि करना है।