गुलजारबाग के 72 नंबर गुमटी पर बनेगा आरओबी, रेलवे की केंद्रीय टेक्निकल टीम ने किया स्थल निरीक्षण
पटनासिटी के गुलजारबाग स्थित 72 नंबर गुमटी पर जाम की पुरानी समस्या को दूर करने के लिए रेलवे की केंद्रीय टेक्निकल टीम ने मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान, अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय भी मौके पर मौजूद रहे। निरीक्षण का उद्देश्य प्रस्तावित रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण को लेकर तकनीकी पहलुओं का जायजा लेना था।

PATNACITY : पटनासिटी के गुलजारबाग स्थित 72 नंबर गुमटी पर जाम की पुरानी समस्या को दूर करने के लिए रेलवे की केंद्रीय टेक्निकल टीम ने मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान, अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय भी मौके पर मौजूद रहे। निरीक्षण का उद्देश्य प्रस्तावित रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण को लेकर तकनीकी पहलुओं का जायजा लेना था।
एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि यह क्षेत्र वर्षों से जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। आम जनता की ओर से बार-बार यह मांग की जा रही थी कि यहां आरओबी बनाया जाए ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके। टीम ने गुमटी के आसपास के इलाकों का गहन निरीक्षण कर डिजाइन की संभावनाएं तलाशी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस क्षेत्र की सभी गुमटियों को बंद कर दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने भी आरओबी निर्माण की मांग को दोहराते हुए बताया कि यदि ब्रिज बनता है तो हजारों लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि, किसान आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण मेहता ने चिंता जताई कि यदि गुमटी पूरी तरह से बंद कर दी गई तो सब्जी विक्रेताओं और ग्रामीण किसानों को आसपास के हाटों तक पहुंचने में कठिनाइयां हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि फुट ओवरब्रिज की जगह आरओबी बनना ज्यादा जरूरी है, क्योंकि फुट ओवरब्रिज से सुदर्शन पथ पर जाम की समस्या और बढ़ सकती है।
रेलवे की टीम अब निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर डिजाइन तैयार करेगी और अनुमोदन के बाद आरओबी का निर्माण कार्य शुरू होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह ब्रिज बनने से स्थानीय जनता को वर्षों पुरानी समस्या से राहत मिलेगी।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट