बिहार आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना जीपीओ में मारा छापा, मादक पदार्थों की तलाशी में जुटा डॉग स्क्वायड, हड़कंप

बिहार आर्थिक अपराध इकाई की टीम पटना पहुंची है। टीम कोतवाली थाना क्षेत्र के जीपीओ गोलंबर स्थित प्रधान डाक कार्यालय में सघन जांच अभियान चला रही है

बिहार आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना जीपीओ में मारा छापा, मादक पदार्थों की तलाशी में जुटा डॉग स्क्वायड, हड़कंप

PATNA: बिहार आर्थिक अपराध इकाई की टीम पटना पहुंची है। टीम कोतवाली थाना क्षेत्र के जीपीओ गोलंबर स्थित प्रधान डाक कार्यालय में सघन जांच अभियान चला रही है। दरअसल, 1688 किलो 3276 करोड़, दिल्ली और महाराष्ट्र के पांच जगहों से मादक पदार्थों की खेप बरामदगी के बाद पूरे भारत में जगह जगह तलाशी अभियान जारी है। इसी दौरान आज ईओयू की टीम पटना पहुंची है।

बिहार आर्थिक अपराध इकाई की नारकोटिक्स टीम दलबल के साथ डॉग स्क्वायड के साथ जीपीओ गोलंबर स्थित प्रधान डाक कार्यालय के पार्सल कार्यालय की चप्पे चप्पे की तलाशी की है। इस मामले की जानकारी देते हुए इओयू एसपी राजेश कुमार ने बताया कि लगातार पार्सलों के जरिए मादक पदार्थ और शराब की तस्करी करने की जानकारी मिल रही थी। जिसके तहत ये अभियान चलाया जा रहा है। बिहार में मद्य निषेध कानून लागू होने के बावजूद शराब और सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी के चेन को तोड़ने के लिए निरंतर ये करवाई की जा रही है।

बताते चलें कि बीते दिन 1688 किलो सिंथेटिक ड्रग्स की खेप को जिसकी बाजारों में 3276 करोड़ कीमत आंकी गई है जिसकी बरामदगी दिल्ली, पुणे और महाराष्ट्र के पांच जगहों से मादक पदार्थों की खेप बरामदगी के बाद देश में जगह जगह तलाशी अभियान जारी है। इसी कड़ी में पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र जीपीओ गोलंबर स्थित प्रधान डाक विभाग कार्यालय में आर्थिक अपराध इकाई के एसपी राजेश कुमार, डीएसपी वीर धीरेंद्र डीएसपी स्वाति कृष्णा दलबल के साथ डॉग स्क्वायड की टिम के द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट