बिहार में अपराधियों का तांडव..! रोहतास में पुलिस थाने के पास ही जिम संचालक को गोलियों से भूना, इलाके में हड़कंप

रोहतास में अपराधियों ने जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर डाली है। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है।

बिहार में अपराधियों का तांडव..! रोहतास में पुलिस थाने के पास ही जिम संचालक को गोलियों से भूना, इलाके में हड़कंप

ROHTAS: बिहार में अपराधियों का डंका बज रहा है, लालू-तेजस्वी के राज को जंगलराज बताने वाली बीजेपी-जेडीयू(एनडीए) के सरकार में अपराधियों की तूती बोल रही है। अपराधी रोज प्रदेश की पुलिस को खुलेआम चैलेंज करते हुए दिनदहाड़े मर्डर, लूट-पाट, छिनतई, मारपीट और बैंक लूट जैसे बड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं। अगर ऐसा कहा जाए कि अपराधी पूरे बिहार को अपनी बपौती समझ बैठे हैं और उनके अंदर पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है तो शायद गलत नहीं होगा। ताजा मामला बिहार के रोहतास से सामने आया है, जहां अपराधियों ने जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर डाली है। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है।

आपको बता दें कि हत्या की ये घटना नासरीगंज थाना इलाके के अमियावर की है। जानकारी के मुताबित जिम संचालक आदित्य श्रीवास्तव रोज की तरह रात को जिम बंद कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान थाने से ही चंद कदमों की दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गये। वहीं गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आदित्य श्रीवास्तव को नजदीकी पीएचसी में भर्ती करया, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही जिम संचालक ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय आदित्य श्रीवास्तव अमियावर निवासी नागेंद्र श्रीवास्तव के बड़े पुत्र थे. आदित्य नासरीगंज के अमियावर में ही फिटनेस जिम का संचालन करते थे. पूरे मामले पर नासरीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जिम संचालक की गोली मार कर हत्या की गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. इसको लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।