पटना सिटी के चप्पल गोदाम में लगी भीषण आग, दो कारीगर जिंदा जले, कारखाना संचालक फरार
दिपावली की रात जहां लोग खुशियां मना रहे थे और मिठाईयां बांट रहे थे, वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना में चप्पल की दुकान में भीषण आग लग गई। जिसमें दो कारीगरों की इस घटना में मौत हो गयी। मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के हजारी मोहल्ला की है जहां दीपावली की मध्यरात्रि एक चप्पल गोदाम में आग लग गयी ।
PATNACITY: दिपावली की रात जहां लोग खुशियां मना रहे थे और मिठाईयां बांट रहे थे, वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना में चप्पल की दुकान में भीषण आग लग गई। जिसमें दो कारीगरों की इस घटना में मौत हो गयी। मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के हजारी मोहल्ला की है जहां दीपावली की मध्यरात्रि एक चप्पल गोदाम में आग लग गयी । आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग का फैलाव चारो तरफ हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया जिसके बाद तुरन्त फायर डिपार्टमेंट को इस बाबत सूचित किया गया।
मौके पर दमकल की कई यूनिट गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश होती रही,लेकिन इसी बीच ख़बर यह भी मिली इस आगलगी की घटना में चप्पल बनाने बाले दो कारीगर इस आगलगी की घटना के शिकार हो गए है और फिर उनकी इस घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। हालांकि आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन इस आगलगी की घटना में जान माल का नुकसान जरूर हो गया। फिलहाल दोनो मृतक जमुई जिला के रहने वाले बताए जा रहे है और उनदोनों के परिजनों को इस घटना की सूचना दी जा चुकी है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट