नवादा पुलिस के हत्थे चढ़ा साईबर अपराधी, दो मोबाइल, चार सिम और कस्टमर डेटा जब्त

वारिसलीगंज पुलिस ने सोमवार को नगर परिषद के बलवापर गांव स्थित वैष्णो देवी मंदिर के पास छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया

नवादा पुलिस के हत्थे चढ़ा साईबर अपराधी, दो मोबाइल, चार सिम और कस्टमर डेटा जब्त

NAWADA: जिले के वारिसलीगंज पुलिस ने सोमवार को नगर परिषद के बलवापर गांव स्थित वैष्णो देवी मंदिर के पास छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि ग्रामीणों के आग्रह व जांच में किसी प्रकार का साक्ष्य नहीं मिलने पर चार को मुक्त कर दिया गया, जबकि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपित की पहचान प्रवेश राय के पुत्र निशु कुमार के रूप में की गई है।उसके पास से दो मोबाइल,चार सिम व कस्टमर डाटा आदि जब्त किया गया। छापेमारी अभियान के नेतृत्वकर्ता पुअनि भोला प्रसाद सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी समेत चार अन्य को नामजद आरोपित बनाया गया है। मंगलवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपित को व्यवहार न्यायालय नवादा भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि बीते दिन छापेमारी के क्रम में 10 लोग मंदिर के पास एक साथ बैठे थे। पुलिस को देख सभी लोग भागने लगे,जिसमें पांच लोगों को पकड़ लिया गया। बाद में ग्रामीणों की भीड़ जमा होकर साइबर कार्य में शामिल नहीं होने वाले लोगों को छोड़ देने का आग्रह किया गया। जांच में किसी प्रकार का साक्ष्य नहीं मिलने पर चार युवकों को छोड़ दिया गया। गिरफ्तार साइबर आरोपित ने पूछताछ में बताया कि कोटक धनी फाइनेंस बैंक व अन्य कंपनियों के नाम पर ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम फोन के माध्यम से ठगी का कार्य किया जाता था। इस क्रम में साइबर आरोपित द्वारा कभी बैंक मैनेजर बन तो कभी अन्य कर्मी बन कर भोले भाले लोगों से आधार कार्ड, पैन कार्ड प्रोसेसिंग फीस मंगवाकर ठगी की जाती है। पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने बताया कि ठगी कार्य में बलवापर गांव के मंडल राउत का पुत्र सोनू कुमार, महेंद्र राउत का पुत्र राहुल कुमार, संतोष महतो का पुत्र संजय कुमार तथा अपसड़ गांव के अशोक राउत का पुत्र दिनेश राउत शामिल था,जो मौके से भाग निकला। पुलिस द्वारा अन्य नामजद चार साइबर आरोपितों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी अभियान में जुटी है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट