उधर बेखौफ अपराधी मचा रहे तांडव, इधर टांग पर टांग चढ़ा ऑन ड्यूटी जिप्सी में सो रही पटना पुलिस, ऐसे सुरक्षित रहेंगे पटना वाले..?

पटना पुलिस के सभी जिप्सी पर आपने लिखा देखा होगा कि पटना पुलिस आपकी सेवा में, पटना पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर। लेकिन यह स्लोगन कहीं ना कहीं बेमानी सी लगती है, जब आपकी सेवा में सदैव तत्पर होने का दंभ भरने वाली पुलिस ऑन ड्यूटी सो रहे हो।

उधर बेखौफ अपराधी मचा रहे तांडव, इधर टांग पर टांग चढ़ा ऑन ड्यूटी जिप्सी में सो रही पटना पुलिस, ऐसे सुरक्षित रहेंगे पटना वाले..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY/PATNA: पटना पुलिस के सभी जिप्सी पर आपने लिखा देखा होगा कि पटना पुलिस आपकी सेवा में, पटना पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर। लेकिन यह स्लोगन कहीं ना कहीं बेमानी सी लगती है, जब आपकी सेवा में सदैव तत्पर होने का दंभ भरने वाली पुलिस ऑन ड्यूटी सो रहे हो। ऐसे में राजधानी वासी कैसे सुरक्षित रहें।

आपको बता दें कि राजधानी पटना से कुछ तस्वीरें और वीडियो इसी तरह की आयी है, जहां एक ASI एक कॉन्स्टेबल और जिप्सी का निजी चालक बड़े ही आराम से सोते दिख रहे है। यह तस्वीर कहीं और की नहीं, बल्कि पटना सिटी के चौक थाना की ही है। जिस पुलिस पर हमारी और आम जनता का सुरक्षा का दायित्व होता है वही पुलिस बड़े ही आराम से सोती हुई दिख रही है। चौक थाना के एएसआई अनिल और चालक राजा के साथ पुलिस ड्यूटी पर लगी हुई है और बेचारे ASI अनिल और कॉन्स्टेबल गाड़ी का चालक सोते हुए देखे जा रहे है। पदाधिकारी अनिल जिप्सी के डैश बोर्ड पर पैर रखकर और शर्ट का बटन खोलकर नींद लेते नज़र आ रहे है, लेकिन जब जिप्सी में मौजूद तीसरे पुलिसकर्मी की नज़र पड़ी की वीडियो बनाया जा रहा है तब जाकर दोनो की नींद उड़ गई।

आपको बतायें कि जो पदाधिकारी ऑन ड्यूटी सोए हुए दिख रहे है वो चौक थाने के पदाधिकारी है। पटना पुलिस को ऑन ड्यूटी ऐसे सोता देखकर सवाल उठना लाजिमी हो जाता है कि अगर पटना की पुलिस इतनी लापरवाही और गैरजिम्मेदरी के साथ अपना फर्ज निभा रही है तो बिहार की राजधानी पटना में लोगों की सुरक्षा का क्या होगा, लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे..? ऐसे में तो अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को तो अंजाम देंगे ही न...

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट