लोकसभा चुनाव को लेकर 109 सभाएं कर चुके तेजस्वी यादव का बढ़ा कमर दर्द, IGIMS में कराई जांच
बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर आज तीसरे चरण का मतदान हो रहे हैं। जिसमें सुपौल, खगड़िया, झंझारपुर, अररिया और मधेपुरा लोकसभा सीटें शामिल हैं। प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में मतदान होने को हैं।
PATNA: बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर आज तीसरे चरण का मतदान हो रहे हैं। जिसमें सुपौल, खगड़िया, झंझारपुर, अररिया और मधेपुरा लोकसभा सीटें शामिल हैं। प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में मतदान होने को हैं। ऐसे में लालू यादव के छोटे लाल और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ताबड़तोड़ जनसभा कर रहे हैं। धुंआधार रैली करने और जनसभाओं को संबोधित करने के कारण तेजस्वी यादव की कमर में हुआ दर्द अब काफी बढ़ चुका है। बीते दिन सोमवार को तेजस्वी यादव ने पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल जाकर चेकअप करवाया।
बताया जाता है कि उनके स्पाइनल सेग्मेंट (रीढ़ के हिस्से में) में लगातार 10 दिनों से दर्द है। बीते चार दिनों से असहनीय रूप से यह काफी बढ़ गया। ऐसे में कमर के हिस्सों में दर्द रह रहा है। ऐसे में तेजस्वी यादव ने जाकर डॉक्टर को दिखाया है। अभी वो दर्द की दवाएं और इंजेक्शन लेकर चुनाव प्रचार पर जा रहे हैं।
दर्द का कारण..?
कहा जा रहा है कि तीसरे चरण के चुनाव तक तेजस्वी यादव 109 सभाएं कर चुके हैं। कभी मंच पर, कभी हेलीकॉप्टर में चढ़ते-उतरते या किसी ऊबड़-खाबड़ जगह पर पैर का संतुलन बिगड़ने से ऐसा हुआ है। शाम होते-होते तीसरी-चौथी सभा के बाद यह दर्द अधिक बढ़ जाता है।