वंदे मातरम के 150 वर्ष पुरे होने पर नेपाल सीमा पर गीत का आयोजन
वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत नेपाल सीमा पर तैनात पुर्वी चम्पारण जिले के एसएसबी 71 वी भव्य बटालियन सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम छौरादानो उच्चतर
NBC24 DESK - वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत नेपाल सीमा पर तैनात पुर्वी चम्पारण जिले के एसएसबी 71 वी भव्य बटालियन सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम छौरादानो उच्चतर माध्यमिक बिद्यालय छौरादानो में आयोजित की गई जहाँ कार्यक्रम में 71 बटालियन एसएसबी के कंमांडेड प्रफुल्ल कुमार,छौरादानो प्रखंड विकास पदाधिकारी बाशिक हुसैन,अंचलाधिकारी ऋषभ यादव,प्रखंड प्रमुख धीरेंद्र यादव के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि,सैकड़ों छात्र-छात्राओं,शिक्षक समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत “ वंदे मातरम” और मां भारती के जयघोष के साथ सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं,शिक्षकों और SSB के जांबाज अधिकारी व जवानों ने एक साथ स्वर में स्वर मिला 'वंदे मातरम' का गायन किया।
कार्यक्रम के दौरान “वंदे मातरम” गीत के इतिहास और उसके राष्ट्रीय महत्व पर प्रेरणादायक भाषण दिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह गीत भारत के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक रहा है और आज भी देशवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत करता है| द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा सशस्त्र सीमा बल की अपनी कार्यप्रणाली और गौरवशाली इतिहास को साझा किया।
Manshi Pandey