पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ने दाखिल किया नामांकन, साथ में मौजूद रहे पूर्व राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर

पटना साहिब से निर्वतमान सांसद रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार दोपहर अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान उनके साथ पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर, राजेश सिंह, प्रदीप मेहता भी मौजूद रहे।

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ने दाखिल किया नामांकन, साथ में मौजूद रहे पूर्व राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर

PATNA: पटना साहिब से निर्वतमान सांसद रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार दोपहर अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान उनके साथ पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर, राजेश सिंह, प्रदीप मेहता भी मौजूद रहे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना की जनता से आशीर्वाद चाहता हूं। पहले जिस तरह से देश के लिए काम किया है, वैसे ही आगे भी करूंगा।

नामांकन से पूर्व बीजेपी दफ्तर में सभा का आयोजन

नामांकन से पूर्व बीजेपी की ओर से दफ्तर में ही नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने NDA के द्वारा किए हुए कार्यों का जिक्र किया। विपक्ष पर भी निशाना साधा।

अंशुल अभिजीत से होगा मुकाबला

निवर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद का पटना साहिब में मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार से होगा। इंडिया गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में हैं। कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत को अपना उम्मीदवार बनाया है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट