पटना में पत्नी का इलाज करने आया युवक हुआ ऑटो लिफ्टर गैंग का शिकार, उड़ा लिए इतने रुपये नकद और जेवर
पीड़ित मुकेश ने बताया कि उसके फूलपैंट के अगले जेब में किसी अनहोनी की आशंका से पत्नी के सोने के जेवरात, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, चांदी का पायल और 10 हजार कैश रखा था जिसे ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने पॉकेट को ब्लेड से काट कर निकाल लिया और उन्हें ऑटो से बहाना बना उतार कर फरार हो गए। मिली जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है। फिलहाल ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक जारी है जिस पर लगाम लगा पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है।

PATNA : राजधानी पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक बदस्तूर जारी है। तमाम चौकसी और ऑटो पर पुलिस कोड के बावजूत ऐसे शातिर गैंग के सदस्यों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला पटना के बेहद व्यस्तम कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पटना जंक्शन के समीप का है, जहां मुकेश कुमार अपनी पत्नी के साथ ट्रेन से पटना जंक्शन पहुंचे थे। पटना जंक्शन के बाहर हनुमान मंदिर के समीप पहुंच राजा बाजार की ओर जाने वाले ऑटो में सवार हुए ।
पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि ऑटो में पहले से ड्राइवर के अलाव तीन लोग सवार थे। महिला को किनारे बिठा ऑटो चालक राजा बाजार के लिए रवाना हुआ । चंद मिनटों के बाद ऑटो को सुनसान रास्ते से ले जाने पर पीड़ित को शक हुआ । तभी अचानक ऑटो चालक ने सीएनजी गैस खत्म होने की बात पीड़ित मुकेश कुमार को कही और उसे और उसकी पत्नी को ऑटो से जबरन उतार दिया। इधर, पैसे देने के लिए पीड़ित ने जब अपने फुलपैंट का जेब खंगाला तो वह दंग रह गया।
पीड़ित कुछ समझ और बोल पाता, तबतक ऑटो लिफ्टर गैंग ऑटो लेकर रफूचक्कर हो गया । इधर, पीड़ित ने आसपास के लोगों को अपने साथ हुए घटना की कहानी सुनाई जिसके बाद उसे थाने में बताने को कहा गया । पीड़ित मुकेश कुमार कोतवाली थाना पहुंच मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित मुकेश की मानें तो वह अपनी पत्नी का इलाज कराने शुक्रवात को नालंदा जिले के एकंगरसराय से पटना ट्रेन से आया था जहां से उसे राजा बाजार स्थित पहपउे अस्पताल पत्नी का इलाज कराने जाना था जिस दरम्यान उसके साथ ये घटना हुई है।
पीड़ित मुकेश ने बताया कि उसके फूलपैंट के अगले जेब में किसी अनहोनी की आशंका से पत्नी के सोने के जेवरात, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, चांदी का पायल और 10 हजार कैश रखा था जिसे ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने पॉकेट को ब्लेड से काट कर निकाल लिया और उन्हें ऑटो से बहाना बना उतार कर फरार हो गए। मिली जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है। फिलहाल ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक जारी है जिस पर लगाम लगा पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट