पहचान छिपाकर पटना में रह रहा था अफगानी नागरिक, पोल खुली तो पुलिस के फूले हाथ पांव, आनन-फानन में केस किया दर्ज
राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पहचान छिपाकर पटना में रह रहे अफगानी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पहचान छिपाकर पटना में रह रहे अफगानी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल पटना से पासपोर्ट बनवाने के प्रयास में दिए डॉक्यूमेंट्स से ये मामला खुला है।
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले के सामने आने के बाद रिजनल पासपोर्ट ऑफिसर ने 23 नवंबर 2023 को एसएसपी राजीव मिश्रा को इस बावत शिकायत की. जिसके बाद एसएसपी ऑफिस से गांधी मैदान थाना में आवेदन पहुंचा और 16 अगस्त को पटना में छिप कर रह रहे अफगानी मूल के नागरिक बली खान के खिलाफ में गांधी मैदान थाने में आइपीसी की धारा 467, 468, 471 व पासपोर्ट एक्ट के 12 की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.फिलहाल इस मामले में पटना पुलिस की तहकीकात जारी है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट