बिहार में हो गया बड़ा कांड, अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला
बिहार के अररिया से खौफनाक कारनामा निकलकर सामने आया है, जहां असामाजिक तत्वों ने अपराधी को पकड़ने गए दारोगा की पीट-पीटकर हत्या कर डाला है।

PATNA: बिहार के अररिया से खौफनाक कारनामा निकलकर सामने आया है, जहां असामाजिक तत्वों ने अपराधी को पकड़ने गए दारोगा की पीट-पीटकर हत्या कर डाला है। मृत दारोगा राजीव मल्ल फुलकाहा थाने में तैनात थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक टीम गठित कर अपराधी को पकड़ने गई थी। दारोगा राजीव कुमार मल्ल भी शामिल थे। लेकिन जैसे ही पुलिस पहुंची शराब माफियाओं ने अटैक कर दिया। जिसमें राजीव मल्ल दारोगा की जान चली गई। घटना मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे फुलकाहा थाना के लक्ष्मीपुर गांव की है।
घटना उस वक्त हुई जब गुप्त सूचना पर दारोगा मल्ल अपने साथियों के साथ एक बदमाश की गिरफ्तारी करने लक्ष्मीपुर गांव गए थे। वह बदमाश पकड़ा भी गया। लेकिन ग्रामीण ने उसे छुड़ा लिया। बताया जाता है इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी। फलस्वरूप उनकी मौत हो गई।
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि दारोगा राजीव बदमाश को पकड़ने लक्ष्मीपुर गए थे। इस दौरान बदमाश को बचा रहे ग्रामीणों की राजीव से हाथापाई हो गई। इससे वह जख्मी होकर गिर गए। इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल बिहार में एक दारोगा की पिटाई से मौत के बाद हंगामा मच गया है। पुलिस महकमे में भी खलबली है।
हालांकि, इस घटना को लेकर जिले के एसपी अंजनी कुमार ने कहा है कि दारोगा की पीट-पीट कर हत्या नहीं की गई है। एसपी ने मीडिया को बताया कि एएसआई और उनकी टीम ने वहां आरोपी को पकड़ लिया था। लेकिन अपराधी को कुछ लोग जबरन छुड़ाने लगे और इसी दौरान दारोगा राजीव कुमार गिर गए थे। इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।