नवादा में गिरफ्तार साइबर अपराधी के घर से पुलिस ने बरामद किया पिस्टल, कारतूस व विदेशी शराब की बोतलें
नवादा में साईबर अपराधी के मनोबल बढ़े हुए है ,वे साईबर अपराध के साथ हीं आर्म्स और विदेशी शराब भी रखने लगे हैं . नवादा में दो दिन पूर्व साइबर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार साइबर अपराधी के घर से छापेमारी कर वारिसलीगंज थाना की पुलिस ने एक पिस्टल
NAWADA: नवादा में साईबर अपराधी के मनोबल बढ़े हुए है ,वे साईबर अपराध के साथ हीं आर्म्स और विदेशी शराब भी रखने लगे हैं . नवादा में दो दिन पूर्व साइबर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार साइबर अपराधी के घर से छापेमारी कर वारिसलीगंज थाना की पुलिस ने एक पिस्टल, कारतूस तथा दो बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी उमेश प्रसाद सिंह का पुत्र विकास कुमार उर्फ रोहित है.
इस संबंध में वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 16 जनवरी 2025 को साइबर थाना पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ तथा शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव में छापेमारी किया गया था ,जिसमें कुल 11 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी ,इस दरमियान गिरफ्तार साईबर अपराधियों के पास से 18 मोबाइल, सिम तथा कस्टमर डाटा आदि आदि बरामद किया गया था. गिरफ्तार साईबर अपराधी विकास कुमार से पूछताछ के दरमियान उसने कबूल किया कि उसके घर में पिस्टल तथा विदेशी शराब है . उसके बाद साइबर थाना पुलिस तथा वारिसलीगंज थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में विकास के घर से एक पिस्टल, एक करतूस, मैगजीन तथा 2 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा पिस्टल, कारतूस, मैगजीन तथा विदेशी शराब बरामद होने के उपरांत अर्म्स एक्ट तथा नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रिमांड करने की प्रक्रिया की गयी है . बता दें कि नवादा जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों को साईबर अपराधी अपना सुरक्षित क्षेत्र बना लिया है .पुलिस की लागातार कार्रवाई के बावजूद लोग इस धंधे को छोड़ नहीं रहे हैं . पुलिस इन क्षेत्रों से काफी संख्या में अपराधियों की धरपकड़ किया है ,फिर भी नित नए मामले सामने आ रहे हैं .
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट