मनेर में हथियार के बल पर व्यवसायी से 14 लाख की लूट, कहां है पटना पुलिस..?

राजधानी के मनेर में हथियार के बल पर व्यवसायी से 14 लख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना मनेर ब्लॉक स्थित टाटा कॉलोनी के पास घटित हुई है...

मनेर में हथियार के बल पर व्यवसायी से 14 लाख की लूट, कहां है पटना पुलिस..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MANER/PATNA: खबर राजधानी के मनेर से आ रही है, जहां हथियार के बल पर व्यवसायी से 14 लख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना मनेर ब्लॉक स्थित टाटा कॉलोनी के पास घटित हुई है। जहां तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसाय संजीत कुमार को घेर कर 14 लख रुपए लूट लिया है।

बताया जाता है कि संजीत किराना के थोक व्यवसाय हैं और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों से पैसे की तसीली कर लौट रहे थे। इस दौरान मनेर ब्लॉक के पास बाइक सवार तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने किराना के थोक व्यवसाय संजीत से हथियार के बल पर 14 लख रुपए लूट लिया। संजीत कुमार अपने कार पर जैसे ही बैठने जा रहे थे इस दौरान अपराधी उनका बैग छीनने लगे, नहीं देने पर अपराधियों ने लगातार फायरिंग किया जिसकी डर की वजह से संजीत ने बैग छोड़ दिया और लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए।

घटना को लेकर के मनेर थाने में लिखित शिकायत दर्ज किया गया है जिसके बाद मनेर पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

दानापुर से रजत कुमार की रिपोर्ट