नवादा में चार मंजिला बिल्डिंग के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
नवादा नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम रोड स्थित एक सिंगार गोदाम में आग लगी गयी ,यह गोदाम चार मंजिला बिल्डिंग पर था ,जहां भीषण आग लगी हैं. आगलगी में दुकान में रखी सारा समान जलकर राख हो गयी

NAWADA : नवादा नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम रोड स्थित एक सिंगार गोदाम में आग लगी गयी ,यह गोदाम चार मंजिला बिल्डिंग पर था ,जहां भीषण आग लगी हैं. आगलगी में दुकान में रखी सारा समान जलकर राख हो गयी .आगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख होने की बात कही गयी ,हालांकि नुकसान का आकलन अभी नहीं किया गया है . आग विकराल रूप ले लिया था , स्थानीय लोगों के प्रयास के बावजूद आग पर काबू नहीं किया गया ,तब घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड विभाग पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए पहुंची लेकिन काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.
यह घटना नवादा के कलाली रोड अवस्थित एक चार मंजिला मकान में देर दोपहर तीन बजे के करीब भीषण आग लग गई थी, जिससे अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
बताया जा रहा है की कलाली रोड में रवि कांत कुमार श्रृंगार सहित खेल सामग्री एवं कोसमेटिल की होलसेल की दुकान चलाते थे, जहां गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. सूचना पाकर सभी आग बुझाने दौड़े, लेकिन आग काफी तेज था. तभी मामले की खबर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, जिसके बाद पहुंचे दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास किया .
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट