हिट एंड रन कानून का विरोध: ट्रक-बस ड्राइवरों ने दानापुर और फुलवारी शरीफ को किया जाम, पूरी तरह ठप्प हुआ परिचालन
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिट एंड रन कानून के विरोध में पूरे देश के ट्रक और डंपर चालक आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं। कानून को वापस लेने की मांग कर रहे ट्रक चालकों ने चक्का चाम कर दिया है...
DANAPUR/PATNA: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिट एंड रन कानून के विरोध में पूरे देश के ट्रक और डंपर चालक आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं। कानून को वापस लेने की मांग कर रहे ट्रक चालकों ने चक्का चाम कर दिया है। इसी कड़ी में दानापुर और फुलवारी शरीफ में जाम का असर देखा गया ट्रक और बस चालकों ने जाम कर दिया है, वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
जाम कर रहे चालकों ने बताया कि सरकार के द्वारा जो कानून बनाया गया है, वह बिल्कुल गलत है। उनका कहना है कि 10 हजार महीना कमाने वाले चालक 10 लाख रुपए का जुर्माना कैसे भर सकेंगे। चालक सरकार से कानून में संशोधन एवं बदलाव करने एवं कानून को वापस करने की मांग कर रहे हैं। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने के लिए गांधी सेतु पुल लोगों के लिए मुख्य साधन है और अब ड्राइवर के द्वारा जाम कर देने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा दुर्घटना रोकने के लिए नया कानून 1 जनवरी 2024 से लागू किया गया है। जिसके खिलाफ ट्रक और डंफर चालक तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए है। हड़ताल का बस ड्राइवर भी समर्थन कर रहे हैं।
दानापुर से रजत कुमार की रिपोर्ट